एनटीपीसी-विंध्याचल में नराकास, सिंगरौली की अर्धवार्षिक बैठक का किया गया आयोजन

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली /  एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना द्वारा एनसीएल सिंगरौली के तत्वाधान में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की अर्धवार्षिक बैठक का आयोजन एनटीपीसी विंध्याचल के प्रशासनिक भवन में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य कार्यालयों में राजभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करना और समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों, जागरूकता अभियानों, और प्रतियोगिताओं का आयोजन कर लोगों में हिंदी के प्रति रुचि पैदा करना था। आगमन पर, प्रशासनिक भवन परिसर में वृक्षारोपण भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नराकास, सिंगरौली के अध्यक्ष एवं सीएमडी (एनसीएल)  बी. साई राम, विशिष्ट अतिथि कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल)  ई. सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवा) डॉ. बी. सी. चतुर्वेदी, मानव संसाधन विभागाध्यक्ष  राकेश अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीप-प्रज्वलन से किया गया। मानव संसाधन विभागाध्यक्ष  राकेश अरोड़ा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, राजभाषा नोडल अधिकारी, और विभिन्न परियोजनाओं/बैंकों/डाकघरों एवं अन्य संस्थाओं से आए अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि नराकास, सिंगरौली के अध्यक्ष एवं सीएमडी (एनसीएल),  बी. साई राम ने अपने संबोधन में कहा कि धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले सभी पत्रों का पत्राचार द्विभाषी होना चाहिए और नियम 11 का पालन होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी एक सहज और सरल भाषा है। हिंदी न केवल हमारे लिए संप्रेषण का माध्यम है बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय संस्कृति और एकता की सहज पहचान है। यह भारतीयता की पहचान और राष्ट्रीय स्वाभिमान की भाषा है। इसलिए हमें अपनी देश की भाषा पर गर्व होना चाहिए। इस अवसर पर, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल)  ई. सत्य फणि कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी एक सरल और सहज भाषा है जो सभी लोगों को एकसूत्र में बांधती है। विंध्याचल के विभिन्न विभागों में 100% कार्य हिंदी में किए जा रहे हैं। साथ ही, राजभाषा विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम, जागरूकता अभियान, और प्रतियोगिताएं आयोजित कर लोगों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान, नराकास सिंगरौली के उप महाप्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा)  विक्टर कुजूर और वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा) एनसीएल  हुकुम सिंह ने नराकास द्वारा किए जा रहे कार्यों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अगले चरण में बैठक की कार्यसूची पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा छमाही अवधि के दौरान प्रस्तुत की गई अर्धवार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। बैठक में एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं, बीईएमएल, राष्ट्रीयकृत बैंकों, डाकघरों, बीमा कंपनियों, पावरग्रिड विंध्यनगर और राजभाषा के नोडल अधिकारियों सहित कई संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.