रांची। दो दिन के पतरातु दौरे में पहले दिन सीएमडी गुरदीप सिंह ने पी वी यू एन एल पतरातु टाउनशीप के गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया और यंग एग्जिक्यूटिव्स के साथ बातचीत की। इंटरेक्शन के दौरान सीएमडी सर ने एनटीपीसी लिमिटेड की अहम भूमिका और पावर सेक्टर में किया जा रहे प्लांस के बारे में बताया।
वही दूसरे दिन पी वी यू एन एल पतरातु प्लांट का दौरा कर यूनिट वन कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।इस मौके पर के सदाशिव मूर्ति,सीएमडी बी एच ई एल और सीनियर ऑफिशियल भेल और पी वी यू एन एल भी मौके पर मौजूद रहे।