जीएस तिवारी हिंडाल्को से सेवानिवृत्त हुए,उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं

Spread the love

कार्य कुशलता और मृदु व्यवहार के चलते थे सबके चहेते

अनपरा। हिंडाल्को रेनू पावर डिवीजन के अत्यंत सफल जनसंपर्क अधिकारी जीएस तिवारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। गुरुवार को विभिन्न लोगों ने उन्हें कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी। इस मौके पर हिंडाल्को रेनू सागर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रिटायर्ड हुए  तिवारी को उनके शानदार कार्यकाल के लिए बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। 

यूनिट हेड आरपी सिंह, एचआर हेड शैलेश विक्रम सिंह सहित अन्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने  तिवारी के कार्यकाल को सराहा।  तिवारी ने अपने प्रोफेशन की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी। 90 के दशक में ‘आज’ अखबार में एक पत्रकार के रूप में उन्होंने अपने लेखनी की धार से सबको परिचित कराया। उनकी लेखनी की ताकत से उन्होंने पूर्वांचल में कई समस्याओं का समाधान कराया। 

जनता की समस्याओं को उन्होंने अपने लेखनी के माध्यम से उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष लाकर उनका निदान कराया। 1998 में उन्होंने ‘आज’ अखबार से त्यागपत्र देकर हिंडाल्को रेनू सागर में नौकरी ज्वाइन की। जल्द ही उनके काबिलियत को पहचान कर प्रबंधन ने उन्हें जनसंपर्क अधिकारी का दायित्व सौंप दिया। पत्रकार के रूप में दशकों का अनुभव होने के कारण वह बेहतरीन जनसंपर्क अधिकारी बने। अपने मृदुभाषिता, कार्य कौशल और अन्य खूबियों के चलते वह पत्रकारों में काफी लोकप्रिय हो गए। ऊर्जांनगरी के तमाम परियोजनाओं के जनसंपर्क अधिकारियों को उन्होंने अपने लोकप्रियता से काफी पीछे छोड़ दिया।

अखिलेश भटनागर, अतुल शाह, संजय द्विवेदी, आरपी सिंह, चंद्रमौलि मिश्रा, अशोक तिवारी, गजेंद्र गुप्ता आदि पत्रकारों ने उनके कार्य को सराहते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यूनिट हेड आर पी सिंह, एचआर हेड शैलेश विक्रम सिंह, मृदुल भारद्वाज, प्रणव सोनी, कैप्टन रोहित देव फराशी, सतनाम सिंह, अशोक द्विवेदी, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, के सी ब्यौरा, जे एल मौर्य, सोमनाथ ओझा, राजाराम सिंह समेत तमाम लोगों ने  तिवारी को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.