बाराबंकी। जीवन के मांगलिक अवसरों और खुशी के मौकों पर उपहार में पौधे प्रदान करने एवं पौधरोपण करने की ग्रीन गैंग द्वारा आरम्भ किया गया अभियान दिनों दिन परवान चढ़ रहा है। शनिवार को ग्रीन गैंग से जुड़े पर्यावरण सैनिक विजय वर्मा के भांजे रंजीत पटेल ने अपने जन्मदिन पर ब्लॉक मसौली ग्राम तिलकी पुरवा स्थित शिव मंदिर पर पौधा रोपण किया।
इस अवसर पर बधाई देने पहुँचे ग्रीन गैंग संस्थापक प्रदीप सारंग, कोऑर्डिनेटर ग्रीन गैंग रजत बहादुर वर्मा, पर्यावरण सैनिक शशिप्रभा ने वृक्ष भेंट कर शुभकामनाएं अर्पित की। साथ ही वृक्षारोपण करते हुए पौधरोपण कर धरती को हराभरा बनाने का संकल्प उपस्थिति सभी ने लिया। इस अवसर पर प्रेमचंद, हरिप्रसाद, लालजी, बालचन्द्र, सुभाष, शिवबरन, अभिषेक, सुनील, नीतीश ने भी उपस्थित रहकर बधाईयाँ दीं।