ग्रीन गैंग पर्यावरण के क्षेत्र में कर रहा अतुलनीय कार्य 

Spread the love

बाराबंकी। पर्यावरण को हरियाली-युक्त बनाए रखने में ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना निरंतर अग्रसर रहती है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए ग्रीन गैंग ने धरती पर हरियाली संवर्धन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अनेक उपलब्धियां व ख्याति अर्जित की है।

इसी क्रम में ग्रीन गैंग राज्य प्रभारी सूरज सिंह गौर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कोटवा धाम स्थित पूज्य संत जगजीवन साहेब धाम के परिसर में आक्सीजन के सर्वाधिक उत्सर्जक वृक्ष पीपल का रोपड़ किया है। जन्मदिन पर वृक्षारोपण के दौरान उपस्थित लोगों से बात करते हुए सूरज सिंह गौर ने बताया कि हमारे जीवन की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि प्रकृति से ले रही सुविधाओं को सुरक्षित रखने का हर सम्भव प्रयास करें और पर्यावरण को हरा भरा और स्वच्छ बनाने की कोशिश करें। ग्रीन गैंग से जुड़े पर्यावरण सैनिक हर समय प्रयासरत रहते हैं कि उत्साह उल्लास खुशी के मौकों पर पौध रोपड़ कर हरियाली बढ़ाने में योगदान देते रहे। 

श्री गौर ने यह भी कहा कि प्रकृति को सबसे ज्यादा आक्सीजन प्रदान करने वाले पीपल का रोपड़ कर मन उत्साह और उमंग से भरा हुआ है। वृक्षारोपण अवसर पर महंत चंद्र प्रकाश दीक्षित,सचिन दीक्षित,दिव्याशुं मिश्रा शिवम्,शुभम् दीक्षित,फलाहारी बाबा, बब्लू बाबा,सौरभ उपस्थित रहे। जन्मदिवस की बधाई देने वालों में पर्यावरण विद प्रदीप सारंग, अध्यक्ष सदानंद वर्मा, पत्रकार राम बहादुर सिंह, विजय कुमार सिंह, अधिवक्ता कर्मवीर सिंह, अधिवक्ता रजत बहादुर वर्मा, भाजपा जिला मंत्री मोहित वर्मा, पर्यावरण सैनिक नीता वर्मा, राजदीप सिंह प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.