वित्त वर्ष 2023-24 में बीसीसीएल का शानदार प्रदर्शन

Spread the love

(कोयला उत्पादन, डिस्पैच, ओबीआर में रिकॉर्ड आंकड़ों के साथ वित्तीय सुदृढ़ता की ओर बढ़ता बीसीसीएल)

धनबाद। वित्त वर्ष 2023-24 के समापन के साथ ही बीसीसीएल के प्रदर्शन आंकड़े सामने आ गये हैं। कंपनी ने गत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी सभी मानकों पर खरा उतरते हुए उल्लेखनीय आंकड़े दर्ज किए हैं। बात करें कोयला उत्पादन की दी बीसीसीएल को इस वर्ष 41 मिलियन टन का लक्ष्य था जिसे कंपनी ने हासिल करते हुए 41.10 मि. टन कोयला उत्पादन किया है। यहाँ उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल देश की एकमात्र सर्वाधिक कोकिंग कोल उत्पादन कंपनी है जो कि भारत के कुल कोकिंग कोयला उत्पादन में 55 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रखती है। ऐसे में बीसीसीएल द्वारा 41 मिलियन टन से अधिक उत्पादन करना देश के मिशन कोकिंग कोल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। रिकॉर्ड कोकिंग कोयला उत्पादन के साथ-साथ कंपनी ने इस बार 39.26 मिलियन टन का सर्वाकालिक उच्चतम कोयला प्रेषण (ऑफटेक) किया है। इसके साथ ही बीसीसीएल ने 31 मार्च 2024 को एकदिन में 55 रैक कोयला डिस्पैच करके अब तक का एकदिवसीय उच्चतम आंकड़ा छुआ है। इसी प्रकार कंपनी की स्थापना के बाद से किसी एक वर्ष में पहली बार152.80 मिलि. घन मीटर ओवर बर्डन हटा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। वाशरी क्षमता में वृद्धि करते हुए वाश्ड कोयला उत्पादन बढ़ाया है।  

उत्पादकता एवं उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ-साथ कंपनी की वित्तीय स्थिति भी निरंतर सुदृढ़ हो रही है। 31.12.2023 को समाप्त तीसरी तिमाही के अन-अंकेक्षित लेखा के अनुसार बीसीसीएल ने पहली बार अपना संचित घाटा समाप्त कर दिया है और कंपनी लाभ की स्थिति में है। इसके अलावा, इस वर्ष कोयले की बिक्री (Net Sales Realisation) से बीसीसीएल को शुद्ध ₹ 18670/- करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं जो कि पिछले वर्ष के ₹ 17211 करोड़ से लगभग 8.5 प्रतिशत से अधिक हैं। कंपनी ने इस वर्ष के पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित लक्ष्य एक हजार करोड़ के सामने 1032.50 करोड़ का पूंजीगत व्यय करके अपनी भविष्य की योजनाओं को और अधिक सुसंगत किया है। 

वर्ष 2023-24 में बीसीसीएल के शानदार प्रदर्शन पर चर्चा और आगामी वर्ष 2024-25 की योजना बनाने के लिए आज कोयला भवन में कंपनी के सीएमडी समीरन दत्ता ने सभी विभागाध्यक्षों एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि बीसीसीएल की तरक्की में हमारे सभी हितधारकों का योगदान है। टीम बीसीसीएल के निरंतर समर्पण और सहयोग से हम लगातार तीन वर्षों से न केवल अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर रहे हैं बल्कि लाभ कमाते हुए कोयले की गुणवत्ता, नियोजन, नेटजीरो, नवीकरणीय उर्जा, सीबीएम, सिविल निर्माण, चिकित्सा एवं कल्याण तथा सीएसआर एवं पर्यावरण संरक्षण तथा सतत विकास आदि क्षेत्रों में भी निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष के अंत में कंपनी के उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए उन्होंने सभी बीसीसीएल कर्मिकों के साथ ही साथ धनबाद वासियों एवं अन्य सभी हितधारकों को बधाई देते हुए कहा कि बीसीसीएल आपकी अपनी कंपनी है कंपनी की सफलता में आप सभी बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं। इस बैठक में निदेशक कार्मिक मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक वित्त राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीकी संजय कुमार सिंह एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज ने भी सभी को संबोधित करते हुए उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी। 

बीसीसीएल में आने वाले समय में नयी तकनीकों को अपनाया जाएगा। कई नयी परियोजनाएं आ रही है जिससे भविष्य में कंपनी की उत्पादन क्षमता में और वृद्धि होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.