सोनभद्र, सिंगरौली/ एनटीपीसी विन्ध्याचल में आयोजित वीएसआर स्पोर्ट्स मीट, “खेल का ट्रिपल ट्रीट” का फाइनल मैच दिनांक 10-02-2024 को एक शानदार ग्रैंड फिनाले के साथ संपन्न हुई। यह स्पोर्ट्स मीट दिनांक 04.02.2024 से 10.02.2024 तक एनटीपीसी विन्ध्याचाल द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे एनटीपीसी के तीन परियोजना (एनटीपीसी विन्ध्याचल, एनटीपीसी सिंगरौली तथा एनटीपीसी रिहंद) के खिलाडियों ने भाग लिया ।
4 फरवरी 2024 से शुरू हुए सप्ताह भर के टूर्नामेंट में एनटीपीसी का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों -विंध्याचल, सिंगरौली और रिहंद के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे कलेक्टर, सिंगरौली अरुण कुमार परमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, न्यायाधीश जिला-सिंगरौली रामानन्द चाँद एवं मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि कलेक्टर, सिंगरौली अरुण कुमार परमार ने अपने संबोधन में टूर्नामेंट में प्रतिभागियों की अनुकरणीय खेल भावना और समर्पण की प्रशंसा तथा सभी टीमों को उनके उत्साही प्रयासों के लिए सराहना की और उन्हें खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही जिला न्यायाधीश, सिंगरौली श्री रामानन्द चाँद ने टीम वर्क, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धी भावना को बढ़ावा देने में खेल के महत्व पर जोर दिया।
इस तरह के मैत्रीपूर्ण मैचों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए परियोजना प्रमुख (विध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने स्पोर्ट्स कौंसिल द्वारा आयोजित वीएसआर स्पोर्ट्स मीट “खेल का ट्रिपल ट्रीट” को बढ़ावा दिए जाने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी एवं उम्मीद जताई की भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहेगा जिससे की कर्मचारियों में उत्साह एवं प्रेरणा बनी रहे ।
वीएसआर स्पोर्ट्स मीट “खेल का ट्रिपल ट्रीट” में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने न केवल एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि सहयोगात्मक और प्रतिस्पर्धी भावना को भी रेखांकित किया जो ऐसे आयोजनों को यादगार बनाती है। एक जीवंत और एकजुट समुदाय बनाने में खेल की सकारात्मक भूमिका पर जोर देते हुए, इस रोमांचक खेल महाकुंभ में उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए सभी टीमों को बधाई दी गई।
वीएसआर स्पोर्ट्स मीट के फाइनल मैच में एनटीपीसी रिहंद ने बेहतर प्रदेर्शन करते हुये वॉलीबॉल, बैडमिंटन और लॉन टेनिस मैचों में ओवरआल जीत हासिल किया और इस टूर्नामेंट के विजेता रहे। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विन्ध्याचल खेल परिषद के पदाधिकारी, सदस्य गण, सभी खिलाडी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।