बीसीसीएल में महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

Spread the love

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज कॉरपोरेट स्तर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपनी की सभी महिला कार्मिकों को समर्पित इस कार्यक्रम में बीसीसीएल की स्वतंत्र निदेशक श्रीमती शशि सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इसके साथ ही बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मिली दत्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं और धनबाद की चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनीता चौधरी विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित थीं। कार्यक्रम में  बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्बिता रमैया एवं श्रीमती नमिता सहाय के साथ ही सीआईएसएफ ‘संरक्षिका’ समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमन काजला भी मौजूद रहीं। 

महिला दिवस की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई और केंद्रीय अस्पताल की नर्सिंग छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित बीसीसीएल के सीएमडी श्री समीरन दत्ता और निदेशक (कार्मिक)  मुरलीकृष्ण रमैय्या और सीआईएसएफ के डीआईजी श्री विनय काजला ने बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों और सीआईएसएफ इकाई से उपस्थित 400 से अधिक महिलाओं प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएमडी ने कहा कि महिलाओं का देश और समाज की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान है। यदि पुरुष सौ फीसदी योगदान देते हैं तो महिलाओं का योगदान 125 फीसदी होता है। अपने पेशेवर जीवन के साथ-साथ घरेलू और पारिवारिक दायित्वों में पुरुषों से अधिक योगदान देती हैं। 

मुख्य अतिथि  शशि सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं आजकल हर क्षेत्र में उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप अपनी काबिलीयत को पहचान कर आसमान छू सकती हैं। अपने हौसले बुलंद रखिए और तरक्की के पथ पर आगे बढ़िए। लेकिन आगे बढ़ने के लिए किसी को पीछे मत कीजिए। विशिष्ट वक्ता डॉ. अनीता चौधरी ने अपने वक्तव्य में विभिन्न आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए बताया कि महिलाएं आज देश और समाज की तरक्की में पहले से कहीं अधिक योगदान दे रहीं हैं। महिलाएं निरंतर काम करतीं हैं उनके लिए कोई दिन अवकाश दिन नहीं होता है। 

इस अवसर पर बीसीसीएल में कार्यरत और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली 20 से अधिक विशिष्ट महिलाओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में कार्यालय में निष्ठा और समर्पण भाव से अपनी ड्यूटी करने के साथ-साथ शावेल-डंपर जैसी भारी मशीनों को चलानी वाली महिलाएं शामिल रहीं। कार्यक्रम महिलाओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नृत्य, गीत, संगीत के साथ-साथ कव्वाली जैसी प्रस्तुतियां दी गयीं। इसके अलावा सीआईएसएफ की टीम ने महिला सशक्तीकरण विषय पर एक नृत्य-नाटिका भी प्रस्तुत की। 

संपूर्ण आयोजन कल्याण विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती निर्मला किरण के मार्गदर्शन में बीसीसीएल विप्स की महिला टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में श्रीमती किरन रानी नायक, श्रीमती सुजाता, श्रीमती अर्चना, श्रीमती प्रिया सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

उपर्युक्त कार्यक्रम के अलावा बीसीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग में भी महिला सशक्तिकरण विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आईआईटी-आईएसएम की प्रोफेसर डॉ.आकांक्षा सिन्हा ने इस विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। प्रो. सिन्हा ने महलाओं से जुड़े विभिन्न कानूनी और सामाजिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया। मानव संसाधन विकास विभाग के मुख्य प्रबंधक (खनन)  आर. एन. विश्वकर्मा के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीसीसीएल के विभिन्न इकाइयों में पदस्थापित दो दर्जन से अधिक महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.