एनटीपीसी 47 वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

Spread the love

 सोनभद्र/ एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन, शक्तिनगर सोनभद्र में 07 नवम्बर- को 47 वें एनटीपीसी  स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर परियोजना प्रमुख  बसुराज गोस्वामी ने एनटीपीसी कर्मी सहित आम जन को सहयोग एवं समर्पित भाव से ऊर्जा उत्पादन में योगदान प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया |एनटीपीसी ध्वजारोहण एवं एनटीपीसी गीत के सम्मान के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ | एनटीपीसी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी ने गर्व के साथ अवगत कराया है कि एनटीपीसी मौजूदा वक्त में 67,657.5 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने वाली देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनी बन गई है तथा चार दशक पुराना विद्युत गृह होने के बाद भी किफायती विद्युत उत्पादक कंपनियों में प्रमुख स्थान बनाये हुए हैं। एनटीपीसी समूह ने वर्तमान वित्त वर्ष में संचयी उत्पादन 100 बिलियन यूनिट से अधिक विद्युत उत्पादन कर देश के कल कारखानों को विद्युत शक्ति का सार्थक सहयोग प्रदान किया है । एनटीपीसी लिमिटेड को प्राप्त अनेकों पुरस्कारों की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि ने अवगत कराया कि हमारी कंपनी एक मात्र पी एस यू है जिसे टॉप 50 बेस्ट प्लैस टू वर्क में स्थान प्राप्त हुआ है तथा प्रसन्नता एवं गर्व का विषय है कि इस विशाल विद्युत उत्पादक कंपनी का शुभारंभ सिंगरौली की पवित्र धरती से हुआ था। ऊर्जा उत्पादन के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति वचनबद्धता का परिणाम है की सिंगरौली विद्युत गृह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए 17 लाख पौधे लगाए गए हैं एवं  भविष्य में भी एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना द्वारा पर्यावरण के लिए नवनीतम एवं आधुनिकतम तकनीकों को अपनाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर सफल और सार्थक प्रयास किये जायेगें ।सिंगरौली परियोजना की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि सिंगरौली ने 102.08 पी.एल.एफ के साथ पूरे एनटीपीसी में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया है| बिजनेस एक्स्सेलेंस में भी सिंगरौली को पूरे एनटीपीसी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है|मुख्य अतिथि ने कहा कि जन कल्याण के प्रति समर्पण भाव से हम कार्य कर रहे हैं एवं कोरोना से लोगों की रक्षा हेतु अब तक हमारे संजीवनी चिकित्सालय द्वारा 20631 से ज्यादा वैक्सीन डोज़ लगाया जा चुका है एवं 12624 से अधिक कोविड जांच की जा चुकी है| अभी हाल ही में आम जनता की सुविधा हेतु पी.एस.ए आक्सीजन प्लांट जिला प्रशासन के सहयोग से शाहगंज में स्थापित किया गया है| सी.एस.आर एवं वनिता लेडीज क्लब द्वारा जनहित में आवश्यक खाद्य सामाग्री का वितरण, वस्त्र, शिक्षा सामग्री, चिकित्सा सुविधा, स्व-रोजगार एवं अन्य आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है| समाज में कला एवं संस्कृति का विकास सुनिश्चित करने के लिए अभी हाल ही में जिला प्रशासन के सहयोग से विंध्य महोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आम जन ने भागीदारी की|इसी क्रम में परियोजना प्रमुख द्वारा जिला प्रशासन, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस, ग्रामप्रधान सहित सिंगरौली विद्युत गृह से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष जुड़ी संस्थाओं ऐजेसियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के नियमानुसार किया गया  । कार्यक्रम में  सोमनाथ चट्टोपाध्याय महाप्रबंधक(ईंधन प्रबंधन),  बी.एन.झा, महाप्रबंधक (मेकैनिकल अनुरक्षण), डा0एस.के.खरे,  महाप्रबंधक (चिकित्सा), वी. शिव प्रसाद, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), सभी विभाग एवं अनुभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि, कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में प्लांट में कार्यरत ग्रामीण जन उपस्थित रहे एवं उन्होने एनटीपीसी सिंगरौली सहित दिल्ली से प्रसारित एनटीपीसी प्रमुख  गुरदीप सिंह के उदबोधन को सुना| 

Leave a Reply

Your email address will not be published.