“सरगम बूंदों की” सावन उत्सव का भव्य आयोजन

Spread the love

कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सिलोव्स) की अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि हुईं शामिल

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनसीएल मुख्यालय स्थित अधिकारी क्लब में कृति महिला मण्डल व ज्योत्स्ना महिला समिति के सावनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड परिवार की प्रथम महिला एवं कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सिलोव्स) की अध्यक्ष श्रीमती पी. विमला प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं व सिलोव्स की उपाध्यक्षा श्रीमती रेणुका वर्मा, श्रीमती शोभा रेड्डी, श्रीमती रिंकी नन्दा, श्रीमती अर्चना चौधरी, श्रीमती नंदिनी त्रिपाठी एवं श्रीमती निधि अग्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं । 

साथ ही कृति महिला मंडल व ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बी. के. दुर्गा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण, श्रीमती शोभा मलिक , श्रीमती बीना सिंह एवं श्रीमती नीतू बाला प्रसाद बतौर अतिथि उपस्थित रहीं । सभागार में कृति महिला मंडल व ज्योत्सना महिला समिति की सभी सदस्याएँ भी मौजूद थी ।

सावन महोत्सव के दौरान नारी सशक्तिकरण व “अंत्योदय” थीम पर आधारित कार्यक्रम के आयोजन स्थल को विशेष रूप से सजाया गया था जो अत्यंत रमणीक था। साथ ही, विशेष सजावट वाला झूला व सेल्फ़ी स्थल भी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।

कार्यक्रम में विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं जिसमें स्वागत नृत्य, अनेकता में एकता नृत्य, कजरी, प्रियम्वदा : देवदासी की कहानी, मोहिनी अट्टम नृत्य, दशावतार, रेट्रो डांस, ए ट्रिब्यूट टु रेन, साथ चले हम व कॉमेडी नाटक जैसे विविध कार्यक्रम शामिल रहे जिनकी प्रस्तुति ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया । पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों तथा दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। 

सभागार में उपस्थित सभी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती पी. विमला प्रसाद ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी को सावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की । साथ ही उन्होनें कृति महिला मण्डल के द्वारा समाज कल्याण की दिशा में उठाए गए कार्यों की सराहना भी की। 

सावन उत्सव के दौरान श्रीमती पूनम कुमार एवं श्रीमती स्मिता सिन्हा को सावन सुंदरी चुना गया और साथ ही प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिये गए। कार्यक्रम के दौरान ‘अंत्योदय’ थीम पर आधारित कृति महिला मंडल की वार्षिक स्मारिका “संकल्प” के दसवें अंक का विमोचन भी किया जिसमें कृति महिला मंडल के वर्ष भर के जनकल्याणकारी कार्यों व इसकी सदस्याओं की साहित्यिक रचनाओं को प्रकाशित किया गया है। 

कार्यक्रम की शुरुआत में कृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती बी. के. दुर्गा ने सभी अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन दिया । अध्यक्षा श्रीमती बी. के. दुर्गा एवं सभी उपाध्यक्षाओं के मार्गदर्शन में ज्योत्सना महिला समिति की सचिव श्रीमती गीतांजलि सिंह एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती मिति सक्सेना द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता कुमार ने कृति महिला मंडल की ओर से मुख्य अतिथि और सभी विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही अन्य सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.