सात दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुरुआत

Spread the love

,सोनभद्र। भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय परिसर में सात दिवसीय रोवर्स/रेजरी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ० राम सेवक सिंह यादव ने किया। साथ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने छात्र/छात्राओं को समाज सेवा, राष्ट्र सवा हेतु प्रेरित किया।कहा कि महा विद्यालय मे ज़ब ज़ब सह शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन होता हैं तो छात्रों को कार्यक्रम मे प्रतिभाग करना चाहिए, इससे छात्रों के अंदर निहित प्रतिभा निखर कर बाहर निकलती हैं। यह एक सेवा भावना विकसित करने वाली शिविर हैं जो सात दिनों तक चलेगी।कार्यक्रम का संचालन रोवर्स प्रभारी डॉ० मिथिलेश कुमार गौतम तथा रेंजर्स प्रभारी डॉ० मालती ने संयुक्त रूप से किया। द्वय प्रभारियों ने बताया कि हर दिन का अलग अलग कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसमें प्रतिभाग करने वालों प्रतिभागियों को अंतिम दिन प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे।

इस अवसर पर डॉ० अजय कुमार, डॉ० हरिओम वर्मा, डॉ० विवेकानन्द, डॉ० अंकिता चंद्रा, डॉ० श्रद्धा पंडित, डॉ० गीता, डॉ० निशान्त श्रीवास्तव, डॉ० दिनेश चन्द शर्मा, उमेश कुमार, संतोष कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.