बारा।एनटीपीसी अंता के नेताजी सभागार में परियोजना प्रमुख राजेश भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती सुभा भारद्वाज के विशिष्ट आतिथ्य में 20 मई] 2024 को बालिका सशक्तिकरण अभियान-2024 का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया । उन्होनें बालिकाओं का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली बालिकाओं में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है कमी है तो बस इनकी प्रतिभा को पहचानने की ।
भारद्वाज ने सभी परिजनों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने एनटीपीसी पर भरोसा करके अपनी प्यारी बेटियों को एक माह के लिए हमें सौंपा । उन्होंने यह भी कहा कि एक बालिका पढ़ेगी सात पीढ़ी पढ़ेगी उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम इन बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास की दिशा में अहम पड़ाव साबित होगा । बालिका सशक्तिकरण अभियान से जुड़ी समस्त बालिकाओं को श्री भारद्वाज द्वारा बालिकाओं की जरूरत की समस्त सामनों का एक किट प्रदान किये गए।
इस अवसर पर प्रेरणा महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुभा भारद्वाज ने ग्रामीण परिवेश से आने वाली इन बालिकाओं के लिए कहा कि इनमें योग्यता अथवा कौशल की कोई कमी नहीं है] बस जरूरत है आवश्यक संसाधन एव एक अवसर प्रदान करने की । उन्होंने बालिकाओं के स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये ।
इस अवसर पर पूर्व परियोजना प्रमुख राजीव कुमार सिन्हा] अपर महाप्रबन्धक (ओ एण्ड एम) विपिन देशमुख] अपर महाप्रबन्धक ( संविदा एवं सामग्री) राजेश चुड़ासमा] उप महाप्रबन्धक (सुरक्षा) आर.के. शर्मा] मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई पी वर्मा के साथ-साथ समस्त वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । इससे पूर्व दिलेर सिंह कुहाड़] उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) द्वारा समस्त अतिथियों] बालिकाओं एवं उनके परिजनों का स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया तथा एनटीपीसी अंता द्वारा सीएसआर के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो का उल्लेख करते हुए बताया कि यह अभियान 20 मई से प्रारम्भ होकर 18 जून] 2024 चार सप्ताह तक चलेगा तथा इसकी सफलता के लिए सभी का सहयोग चाहा ।