पूरे गांव में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का भव्य समापन

Spread the love

वाराणसी। सेवापुरी विकास खंड के पूरे गांव में गुरुवार को राष्ट्रीय युवा सप्ताह का भव्य समापन किया गया। बताते चलें कि 12 से 19 जनवरी तक युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र वाराणसी जिले के विभिन्न विकास खंडों में युवा सप्ताह के रूप में मना रहा था। जिसका शुभारंभ अराजीलाइन विकासखंड के धनपापुर गांव से हुआ था। वही बृहस्पतिवार को सेवापुरी विकासखंड के पूरे गांव में कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया। 

इस मौके पर उपस्थित जिला युवा अधिकारी निखिल गुप्ता ने उपस्थित युवाओं  से कहा कि स्वामी विवेकानंद एक ऐसी हस्ती थे। जिनका प्रभाव कई ऐसे लोगों पर पड़ा जो स्वयं दूसरों को प्रभावित करने में पूर्णता सक्षम थे। इन लोगों में मुख्य रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस, औरोबिंदो घोष, रविंद्र नाथ टैगोर, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, बाल गंगाधर तिलक, जमशेदजी टाटा, निकोला टेस्ला,एनी बेसेंट, प्रमुख रहे है। आगे उन्होंने स्वामीजी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने एवं जीवन में उनके बताए संदेशों को आत्मसात करने का आह्वान किया। श्री गुप्ता ने युवाओं से अपील किया की सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही युवा का उद्देश्य होना चाहिए ताकि एक विकसित एवं सशक्त राष्ट्र निर्माण में युवाओं का सार्थक योगदान हो सके। इस अवसर पर ब्लाक  के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शिव प्रताप सिंह  देवेंद्र कुमार पटेल प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव संदीप यादव हरिओम पाठक विजय कुमार सूरजीत प्रजापति सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.