एनटीपीसी अंता में बालिका सशक्तिकरण अभियान- 2024 का भव्य समापन

Spread the love

एनटीपीसी की एक अनूठी पहल बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन 

बारा। 20 मई-18 जून, 2024 की अवधि में बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत आवासीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक 17 जून, 2024 को समापन जिला कलेक्टर बारां  रोहिताश्व सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में किया गया । चार सप्ताह चले इस कार्यशाला में नौ राजकीय विद्यालयों की 40 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें उन्हें अंग्रेजी, गणित की शिक्षा के साथ साथ अनुशासन, योग, पर्यावरण जगरूकता, खेलकूद, शिल्पकला, नाटक, आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट तथा पोषण इत्यादि सिखाया गया । 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  तोमर ने बालिकाओं के विकास के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे इन बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा जीवन में आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होगा । उन्होंने इसके साथ साथ बालिकाओं के अभिभावको को भी जागरूक किया कि वो यथासंभव  पढ़ालिखा कर उन्हें योग्य बनाये ताकि वो परिवार, समाज व देश के विकास में योगदान दे सके । अंत में उन्होंने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं आशीर्वाद दिया समस्त प्रतिभागी बालिकाओं को कार्यशाला सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किये ।  

 एनटीपीसी अंता परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि एनटीपीसी के नैगम सामाजिक उत्तरदाायित्व नीति के अंतर्गत यह पहल पूरे भारत वर्ष में एनटीपीसी की 40 परियोजनाओं में बालिका सशक्तिकरण अभियान चलाया गया है जिसमें 25000 से अधिक बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । 

समापन समारोह के दौरान बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसे देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए । इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, नाटक का मंचन, सामुहिक नृत्य, योग, आदि प्रस्तुतियां दर्शकों के स्मृति पटल पर हमेशा रहेगी । 

कार्यक्रम के अंत में परियोजना के उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) श्री डी.एस. कुहाड़ द्वारा माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभागों के योगदान की सराहना करता हूॅं तथा विशेषकर अध्यक्षा प्रेरणा महिला मण्डल श्रीमती वंदना सक्सेना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में मण्डल की कई सदस्याओं ने स्वेच्छा से इस कार्यशाला से जुड़कर बहुत मेहनत की । इस भव्य कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक (विद्युत अनुरक्षण) द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.