एनटीपीसी सिंगरौली में वनिता समाज आनंद मेला का भव्य आयोजन 

Spread the love

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में आनंद मेले का भव्य आयोजन किया गया। आनंद मेला -2023 का उद्घाटन  उज्ज्वल कांती भट्टाचार्य, माननीय निदेशक (परियोजनाएं), एनटीपीसी लिमिटेड,  अमिता भट्टाचार्य, माननीया वरिष्ठ सदस्या,संयुक्ता महिला समिति,दिल्ली, विशिष्ट अथिति  प्रवीण सक्सेना, माननीय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर),एनटीपीसी लिमिटेड, डॉ नीलम सक्सेना, अध्यक्षा, उत्तरा महिला मंडल, लखनऊ, बसूराज गोस्वामी, पूर्व एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना प्रमुख द्वारा किया गया।  मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संत जोसेफ स्कूल, एनटीपीसी सिंगरौली के छात्रों द्वारा बैंड से किया गया। सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा परंपरागत तरीके से गणेश पूजा की गई। तदुपरान्त गणमान्य अतिथियों द्वारा केक कटिंग एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य शुभारंभ एवं किया गया।

आनंद मेला-2023 में एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में उपस्थित वनिता समाज द्वारा संचालित बाल भवन स्कूल, टाइनी टोट्स स्कूल, कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं, संत जोसफ स्कूल, विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर  पर एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल, विवेकानंद वरिष्ट माध्यमिक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न कला, शिल्प, विज्ञान की अनुपम प्रदर्शनियों का प्रदर्शन किया गया।आनंद मेले में वनिता समाज के सदस्याएं, आस-पास के  विक्रेताओं द्वारा विभिन्न प्रकार फूड स्टॉल, गेम्स, इलेक्ट्रॉनिक, फैंसी आइटम, कपड़े, हस्तकला आदि के स्टॉल लगाए गए। 

आनंद मेला के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन एनटीपीसी सिंगरौली के नए प्रमुख परियोजना द्वारा श्री राजीव अकोटकर द्वारा किया गया । आनंद मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत श्री दीपक सचदेवा, लाले इंटरप्राइज के तहत द्वारा म्यूजिकल आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैफेल टिकट, वनिता समाज के भाग्यशाली विजेताओं की भी घोषणा की गई।

आनंद मेले में राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली , एस सी नाइक,  एनटीपीसी  विंध्याचल परियोजना प्रमुख, श्रीमती श्रोतस्वनी नाइक, अध्यक्षा सुहासिनी संघ, विंध्यांचल,  ए के चट्टोपाध्याय, परियोजना प्रमुख, रिहंद, श्रीमती कृष्णा चट्टोपाध्याय, अध्यक्षा वर्तिका महिला मंडल समिति, बसुराज गोस्वामी, माननीय कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली, श्रीमती जयिता गोस्वामी, माननीया अध्यक्षा, वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली, एस के गुजरानिया महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),  एनटीपीसी सिंगरौली, रिहंद एवं विंध्याचल परियोजनाओं के सभी महाप्रबंधकगण,  सुहासिनी संघ की वरिष्ठ सदस्याएं, वर्तिका महिला मंडल समिति की वरिष्ठ  सदस्याएं, वनिता समाज की वरिष्ठ  सदस्याएं, सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के अधिकारीगण, प्रबुद्ध हजारों के संख्या में ग्रामीण जन एनटीपीसी सिंगरौली वनिता समाज द्वारा आयोजित आनंद मेला 2023 में सम्मिलित रहे।

आनंद मेला का सफल आयोजन वनिता समाज के सदस्याओं,  मेले से संबंधित कमेटी सदस्यों , टाउनशिप प्रशासन, विद्युत विभाग, नागरिक विभाग, आईटी विभाग, एचआर, सीआईएसएफ और निजी सुरक्षा, स्थानीय पुलिस प्रशासन आदि के सहयोग द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.