अंबेडकरनगर।एनटीपीसी टाण्डा आवासीय परिसर स्थित महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था गरिमा महिला मंडल द्वारा राम लीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय सरयू मेला का उद्घाटन 10 फरवरी, 2024 को किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री एन. श्रीनिवास राव एवं उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती विजया राव ने फीता काटकर एवं राम दरबार व श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर उन्होनें केक काटा एवं आसमान में गुब्बारे छोड़े। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी औरैया, श्री जसबीर सिंह अहलावत एवं श्रीमती सरोज अहलावत, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उत्तरी क्षेत्र, श्री अनिल कुमार डैंग एवं श्रीमती रजनी डैंग, परियोजना प्रमुख (टांडा) श्री बी.सी. पलेइ, महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री नील कुमार शर्मा, महाप्रबन्धक (चिकित्सा सेवाएं) डा0 उदयन तिवारी, महाप्रबन्धक (परियोजना) श्री अतुल कुमार गुप्ता, महाप्रबन्धक (प्रचालन) श्री अभय कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) श्री रजनीश कुमार खेतान, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आरती पलेइ, सचिव श्रीमती अनिता परिहार एवं परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोशिएसन के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा उनके परिवार के सदस्यगण एवं गरिमा महिला मंडल की वरिष्ठ पदाधिकारीगण तथा सदस्यायें उपस्थित रही।
मेले को भव्य एवं आकर्षक रुप देने के लिए गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा खान-पान के अनेक स्टाॅल लगाये गये। इसके अलावा अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा उपयोगी घरेलू सामग्रियो एवं हस्तशिल्प के आकर्षक स्टाॅल जैसे मोटर कंपनियाॅ, कारपेट, इंश्योरेंस कंपनियाॅ, रियल इस्टेट, सुरक्षा विभाग, सी.एस.आर. अनुभाग, कपड़े एवं अन्य सामानों के स्टाल भी लगाए गये। मेले में बच्चो के मनोरंजन हेतु झूलों का प्रबंध भी किया गया। मेले में नो प्लास्टिक यूज विषय पर विशेष ध्यान दिया गया। मेले में सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र था, जिसका लोगों ने फोटो खिचवाकर भरपूर आनन्द उठाया। मेले में मुख्य अतिथि तथा वरिष्ठ अधिकारियों एवं गरिमा महिला मंडल की पदाधिकारियों ने मेले में लगाये गये विभिन्न स्टालों का जायजा लिया।
मेले में लखनऊ से आयी रुद्र कला अकादमी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेले के अंत में लकी ड्राॅ निकाला गया तथा उसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।