किसान दिवस पर इफको द्वारा आयोजित किसान फैशन शो और सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन

Spread the love

प्रयागराज। इफको द्वारा किसान दिवस के उपलक्ष्य में घियानगर के सामुदायिक केंद्र में किसान फैशन शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फैशन शो में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि दस बच्चों को मेडल और सभी प्रतिभागियों को टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए।

कार्यक्रम के अंतर्गत इफको रिक्रिएशन क्लब द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को सहभागिता पुरस्कार वितरित किए गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इकाई प्रमुख  संजय कुदेशिया एवं श्रीमती विनीता कुदेशिया उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त ऑफिसर संघ के महामंत्री स्वयं प्रकाश, अध्यक्ष अनुराग तिवारी, इंप्लाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पांडेय, महामंत्री विजय कुमार, मानव संसाधन प्रमुख शम्भू शेखर, अजय कुमार मिश्र, क्लब सचिव डी. के. शुक्ल, और टाइम्स ऑफ इंडिया के मैनेजर श्री अमित श्रीवास्तव सहित घियानगर की महिलाओं, कर्मचारियों, बच्चों और मीडिया प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता दिखाई।

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में सरिता सिंह और नुपुर परासर सिंह शामिल रहीं। इस आयोजन ने सामुदायिक सद्भाव और बच्चों के उत्साह को प्रोत्साहित करने का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.