प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय खाडपाथर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

Spread the love

सोनभद्र, : प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय खाडपाथर में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह रहीं, जिन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ और उपस्थित लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए।

कार्यक्रम में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, नरेंद्र सिंह, ब्रजकिशोर  बाबूलाल कुशवाहा, रेखा  कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। अभिभावकों में अजोरिया देवी, गीता देवी और शंभू प्रमुख रूप से शामिल हुए। 

बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें नृत्य, गीत और नाटक शामिल थे। बच्चों ने अपने जोश और उत्साह से पूरे कार्यक्रम में रंग भर दिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने आजादी की महत्ता और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया।

प्रधानाचार्य संध्या सिंह और सहायक अध्यापक मनीष दीक्षित, पदमजा मिश्रा और पूनम तिवारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों को इस अवसर पर देश के प्रति समर्पण और कर्तव्य की भावना को समझाया।  कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ममता सिंह ने विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और छात्रों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।नगर के सभी गणमान्य व्यक्तियों और अभिभावकों ने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.