सोनभद्र / एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में छठ पूजा का आयोजन इस वर्ष भी विधिपूर्वक और भव्यता से संपन्न हुआ। स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एनटीपीसी परियोजना ने छठ पूजा के आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध किए, ताकि यह पर्व श्रद्धा और सुरक्षा के साथ मनाया जा सके।
इस आयोजन में श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की गईं। चिल्काझील की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया और श्रद्धालुओं के लिए समुचित जलपान, साफ-सफाई, चेंजिंग रूम और प्रसाधन जैसे कई जरूरतमन्द व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया। साथ ही, श्रद्धालुओं के उत्साह को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त रोशनी, सजावटी लाईट और पेयजल की व्यवस्था की गई।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में सी.आई.एस.एफ सुरक्षा कर्मी, पुलिस और निजी गार्डों की तैनाती की गई। आयोजन स्थल पर पूरे क्षेत्र की निगरानी सी.सी.टी.वी व ड्रोन कैमरों से की गई, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम के माध्यम से निरंतर आवश्यक सूचना प्रदान की गई। खोये हुए परिवार जनों को भी यहां के अधिकारियों द्वारा मिलाया गया। घाट के चारों ओर सुरक्षा तैराक तैनात किए गए थे और झील में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से नाव, रस्सी और हुक की व्यवस्था की गई थी।
एनटीपीसी द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंध, घाट की सफाई, रास्तों की साफ-सफाई, सुरक्षा बैनर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं ने आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन में हर व्यक्ति की सुरक्षा और संतुष्टि का विशेष ध्यान रखा गया।
इस शुभ अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने भी सपत्नीक छठी मईया को अर्घ दिया। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा छठ पूजा के आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी श्रद्धालुओं, पुलिस प्रशासन, सी.आई.एस.एफ, निजी गार्ड, यूनियन और एसोसिएशन के सदस्य गण तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया गया।