जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
जमीन व राजस्व विवादों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम कराये निस्तारण- पुलिस अधीक्षक
भदोही /-शासन के मंशानुरूप जन शिकायतो के त्वरित निस्तारण एवं कार्यवाही के दृष्टिगत ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ जनपद के सभी तहसील में आयोजित किया गया। तहसील औराई में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, पुलिस उपाधीक्षक औराई एवं अन्य अधिकारियो द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओ को सुना ।
तहसील औराई में जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों का गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरियें इसके लिए उनकी शिकायतों, समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन कर गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जनता जनार्दन को अपने तहसील स्तर पर ही उनकी शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाएं।
उपस्थित अधिकारियो के समक्ष विभिन्न विभागो से सम्बन्धित तहसील औराई में कुल 71 फरियादियो के द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया जिसमें से जिलाधिकारी द्वारा 03 प्रार्थना पत्रो को मौके पर ही निस्तारित करते हुये शेष 68 प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।
जनता जनार्दन की शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन जनता दर्शन में आये लोगों की शिकायतो को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सम्पूर्ण समाधान में आए ज्यादातर शिकायत जमीन, राजस्व विवाद, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के चयन में अनियमितता तथा राशन कार्ड बनवाने से सम्बन्धित रहें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह केे अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये। ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश मामले जमीन/राजस्व विवाद के आये, उन्होंने इसके लिए कानूनगो, लेखपाल व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण/सत्यापन कर एक हफ्ते के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश दिया। संयुक्त टीम मौके पर जाकर दोनो पक्षों व गवाहों के साक्ष्य लेते हुए स्पॉट नोट तैयार कर उसपर हस्ताक्षर कराये। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जो मामले या विवाद बार-बार आ रहे है, उनकी सूची बनाकर पुलिस के साथ मिलकर मामले का निस्तारण करना सुनिश्चित करायें।