मेडिकल छात्रों के लिए खुशखबरी : जनपद में मेडिकल कॉलेज को प्राप्त हुई एमबीबीएस की मान्यता- जिलाधिकारी

Spread the love

01 अक्टूबर से मेडिकल कॉलेज का शैक्षणिक सत्र होगा प्रारंभ, बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज बनकर हुआ तैयार

चन्दौली । जनपद के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि नौबतपुर क्षेत्र में बाबा कीनाराम राजकीय स्व वित्तपोषित मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है। जनपद में हर्ष एवं गौरव का विषय है कि दिनांक 10 सितंबर, 2024 को मान्यता की अनुमति प्राप्त हुआ है। 01 अक्टूबर, 2024 से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। मेडिकल कालेज में 100 सीट की मान्यता प्राप्त हुई है। प्रथम सत्र के बच्चों का एडमिशन काउंसलिंग के माध्यम से कराया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के दूसरे कैम्पस जिसमें हॉस्पिटल एवं अन्य सुविधाएं बनाई जानी है। यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से पूर्ण कराया जा रहा है। माह नवम्बर तक लगभग सभी बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। एवं एक बिल्डिंग माह अप्रैल तक पूर्ण होगी। क्षेत्र के स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई/ शिक्षण कार्य कर सकेंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सी एम एस,कार्यदाई संस्था सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.