कई तरह की ग्लास बना रही गोल्ड प्लस का भारत में दूसरा स्थान
कांच उद्योग के क्षेत्र में एक नामचीन हस्ती के रूप में उभरे हैं श्री सुभाष त्यागी व श्री सुरेश त्यागी
वाराणसी। गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री की ओर से रविवार को एक सादे समारोह में पूर्वांचल के ग्लास (कांच) के खुदरा विक्रेताओं, वितरकों और कारोबारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कंपनी के सेल्स हेड (इस्टर्न इंडिया) संजय शुक्ला ने ग्लास कारोबार से जुड़े कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री भारत की दूसरी सबसे बड़ी फ्लोट ग्लास निर्माता कंपनी है। एक विशाल वितरण नेटवर्क और दो विनिर्माण इकाइयों के साथ गोल्ड प्लस ग्लास ने खुद को अब एक अग्रणी ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। मौजूदा समय में भारतीय बाजार में सर्वाधिक हिस्सेदारी गोल्ड प्लस ग्लास की है।
वाराणसी के कैंट क्षेत्र के एक होटल में खुदरा विक्रेताओं और वितरकों को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने बताया कि साल 2009 में गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री शुरू हुई थी। अब इस कंपनी की दैनिक क्षमता 1250 मीट्रिक टन है। हमारी कंपनी कई तरह की ग्लास का निर्माण करती है, जिसमें क्लियर फ्लोट ग्लास, रिफ्लेक्टिव ग्लास, टिंटेड ग्लास और मिरर ग्लास शामिल है। कंपनी के दो प्लांट रुड़की में है। एक अन्य प्लांट गणतंत्र दिवस पर बेलगाम में शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्री सुभाष त्यागी और श्री सुरेश त्यागी गोल्ड प्लस ग्लास के अग्रणीय प्रमोटर हैं, जो हमारी हमारी रणनीतिक योजना और विकास का मार्गदर्शन करते हैं। श्री सुभाष त्यागी फेडरेशन ऑफ सेफ्टी ग्लास के संस्थापक सदस्य थे और दो बार ऑल इंडिया ग्लास मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन में आर्किटेक्चरल ग्लास पैनल के अध्यक्ष भी चुने गए थे। उन्हें कांच उद्योग में उनकी उपलब्धियों के लिए सबसे युवा उद्यमी पुरस्कार और भारत का गौरव पुरस्कार भी मिला है। भारत में कांच उद्योग को शिखर तक पहुंचाने के लिए इन्होंने साल 1985 में ग्लास वितरण व्यवसाय में एक वितरक के रूप में अपनी यात्रा शुरू की। कांच उद्योग के क्षेत्र में श्री सुभाष त्यागी और श्री सुरेश त्यागी एक नामचीन हस्ती के रूप में उभरे हैं।
गोल्ड प्लस ग्लास के एएसएम प्रखर अग्रवाल ने कहा कि गोल्ड प्लस पूरी तरह भारतीय कंपनी है जिसके सभी निवेशक भारतीय ही है। अभी तक यह कंपनी रोजाना 1200 मीट्रिक टन ग्लास का उत्पादन करती आ रही है और 26 जनवरी के बाद इसका उत्पादन बढ़कर 2000 मीट्रिक टन हो जाएगा।
डीलर मीट में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश प्लाइवुड़ के डायरेक्टर ओबैद अहमद और शोएब अहमद मौजूद थे। श्री ओबैद ने कांच कारोबारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी उद्योग की सफलता इसके कारोबार से जुड़े लोगों के हाथ में होती है। इस मौके पर ग्लास उद्योग से जुड़े खुदरा विक्रेताओं और वितरकों को सम्मानित किया गया। गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री की ओर से संजय शुक्ल ने कांच कारोबारियों का स्वागत और अभिनंदन किया।