गोई महिला समिति ने प्राथमिक विद्यालयों में नोटबुक वितरण किया

Spread the love

अनपरा।एम ई आई एल लैंको अनपरा पावर लिमिटेड के संबद्ध होने के साथ, गोई महिला समिति ने प्राथमिक विद्यालय कुबरी और लोझरा में 300 बच्चों के लिए कुल 1200 नोटबुक का वितरण किया। हर छात्र को 6 पेंसिल, रबड़, और कटर भी प्रदान किए गए।

गोई महिला समिति की अध्यक्षा रीता सिंह ने बच्चों की शिक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने का संकल्प जताया। उन्होंने यह भी उज्जवल किया कि शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य सुनहरा होता है, और उन्हें उच्च शिक्षा की सामग्री की आवश्यकता है।

उपाध्यक्षा दीपमाला दूबे, शिवानी शर्मा, और अर्चना मालविया ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इसी के साथ, लोझरा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने गोई महिला समिति के प्रयासों की प्रशंसा की और सहयोग की अपेक्षा जताई। इस समारोह में गोई महिला समिति ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण योगदान किया है और उनके शैक्षिक उत्थान की प्रेरणा प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.