गिफ्ट देने के लिए ठगों ने मांगा था ओटीपी ,साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
नौगढ़। पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके बावजूद साइबर ठगी के मामले कम नहीं हो रहे है। तहसील नौगढ़ में एक और ठगी का मामला सामने आया। पीड़ित युवक के मोबाइल पर दिवाली का गिफ्ट देने के लिए मोबाइल पर एक मैसेज आया। झांसा देकर ओटीपी मांगने के बाद आरोपियों ने 15 हजार रुपए की ठगी कर ली। नौगढ थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव निवासी रिंकू ने साइबर थाने में दी शिकायत में बताया कि 12 नवम्बर को व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि आपको दिवाली का गिफ्ट मिला है। तीस हजार रुपए गूगल पे पर दिया जाएगा।
ओटीपी गया है उसे बता दीजिए। मैं उनके झांसे में आ गया, ओटीपी बताने के बाद जब अपने अकाउंट का बैलेंस चेक किया तो 15700 खाते से कट चुका था। बृहस्पतिवार को भुक्तभोगी रिंकू कुमार ने थाना नौगढ़ में शिकायत दर्ज करने के साथ ही साइबर क्राइम को भी प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस का कहना है शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।