सोनभद्र। सपा की जिला मासिक बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय पर शनिवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव व संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक-एक पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का काम करें और मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं का मतदान करने का कम करें जिससे अधिक से अधिक मतदान हो सके और इसी के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को विधानसभा वार सेक्टर वार बुथ वार बैठक करने की जिम्मेदारी सौंप गई।
बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी राज नारायण उर्फ निराला कोल पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा रमेश चंद्र दुबे जितेंद्र कुमार परमेश्वर दयाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि अपने-अपने बूथ पर अधिक से अधिक वोट डलवाने का काम करें। बैठक में अनिल प्रधान, महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर, रमेश वर्मा, श्याम बिहारी यादव, महेंद्र राव, पूर्व अध्यक्ष विजय यादव, अशोक पटेल, मुनीर अहमद, राम प्यारे सिंह पटेल, रमेश यादव, वेदमादी शुक्ला, जुबेर आलम, अवध नारायण यादव, परमेश्वर यादव, विजय शंकर जायसवाल, फारूक अली, प्रदीप कुमार कनौजिया, अजय कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।