एनटीपीसी सिंगरौली में आयोजित बालिका सशक्तीकरण कार्यक्रम से सशक्त हुई बालिकाएँ

Spread the love

सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में बालिका सशक्तीकरण मिशन (जेम)-2024 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पधारे,  एन श्रीनिवास राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर);  राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली;  ई सत्या  फणी कुमार, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी विंध्याचल, श्री पंकज मेडिरात्ता, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी रिहंद, एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तदुपरान्त मुख्य अतिथियों एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया एवं एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी बालिकाओं ने एक महीने के आवासीय कार्यक्रम के दौरान सीखे गए कला-कौशल का मंत्रमुग्ध प्रदर्शन किया। उन्होंने  “नए भारत का चेहरा”, “आदियोगी नृत्य”, “आरंभ है प्रचंड है”,  रैम्प वॉक, “उम्मीदों का कारवां”  जैसे विभिन्न सामाजिक विषयों पर प्रस्तुतीकरण किया। 

श्री अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, ने अवगत कराया कि बालिका सशक्तीकरण मिशन-2024 विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं के ज्ञान, कौशल और समग्र व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने हेतु एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसके तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण, पेंटिंग, स्केचिंग, कला- कौशल, सॉफ्ट स्किल्स, स्वास्थ्य और स्वच्छता, कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि प्रदान किए गए। इस एक महीने का प्रशिक्षण मॉड्यूल 120 बालिकाओं के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था। 

इस अवसर पर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख ने बताया कि बालिकाओं हेतु आवासीय सुरक्षा व्यवस्था सुदृड़ की गयी थी । सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनटीपीसी कर्मी, निजी सुरक्षा कर्मी, सीआईएसएफ़ सुरक्षा कर्मी, महिला केयरटेकेर्स तैनात किए गए थे तथा सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी गयी थी। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बालिकाओं के पोषण से लेकर समग्र शिक्षा, आत्मरक्षा, चिकित्सीय सहायता, स्वादिष्ट भोजन, खेल-कूद, मनोरंजन सहित सभी जरूरतों का ख्याल रखा गया ।

मुख्य अतिथि एन श्रीनिवास राव ने अपने उद्बोधन में ग्रामीण क्षेत्र की वंचित बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजन के लिए एनटीपीसी सिंगरौली को बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों को इन बालिकाओं को शिक्षित करने एवं एक महीने के इस आवासीय कार्यक्रम के लिए एनटीपीसी सिंगरौली पर  भरोसा करने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने बालिकाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक, देशभक्ति और पर्यावरण संदेश देने के लिए बालिकाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि जैसे एनटीपीसी की बिजली पूरे देश भर को रोशन कर रही है, वैसे ही ये बालिकाएँ भी एनटीपीसी के माध्यम से पूरे देश को रोशन करेंगी।

इस अवसर पर   एन श्रीनिवास राव,  राजीव अकोटकर, श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा (वनिता समाज) एवं अन्य अतिथियों द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के पूर्व बैच की विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत 10 बालिकाओं को वनिता समाज द्वारा साइकिल वितरण भी किया गया। 

इस अवसर पर श्रीमती सरोजा फणी कुमार, अध्यक्षा, सुहासिनी संघ (एनटीपीसी विंध्याचल) श्रीमती अनीता मेडिरात्ता, अध्यक्षा, वर्तिका महिला मण्डल समिति (एनटीपीसी रिहंद),  एल के बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली, श्रीमती आरती बेहेरा, बाल भवन प्रभारी, वनिता समाज,  समर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस), एनटीपीसी विंध्याचल,  अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक(ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस), एनटीपीसी सिंगरौली, ),  डॉक्टर एस के खरे,मुख्य चिकित्सा आधिकारी, सिंगरौली,  गोपाल दत्ता, कमांडेंट (सी आई एस एफ़),  राकेश अरोरा, विभाग प्रमुख मानव संसाधन, विंध्याचल,  सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), एनटीपीसी सिंगरौली, सभी विभागाध्यक्ष एनटीपीसी सिंगरौली,   उपेंद्र मिश्रा, उप महाप्रबंधक, (सी एस आर),  जयवर्धन सिंह शेखावत, वरिष्ठ प्रबंधक, (सी एस आर), स्कूल प्रधानाचार्य, वरिष्ठ अधिकारिगण,  वनिता समाज की सदस्याएं, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, पत्रकार बंधु, जेम बालिकाएँ एवं उनके अभिभावकगण आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.