महिला सुरक्षा व बाल हिंसा उन्मूलन के प्रति छात्राओं को किया गया जागरूक

Spread the love

बीजपुर/सोनभद्र। महिला कल्याण विभाग जनपद सोनभद्र जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जेंडर अभियान व महिलाओं व बच्चों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव उन्मूलन के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु शुक्रवार को आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी में संरक्षण अधिकारी गायत्री दूबे द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सरंक्षण अधिकारी गायत्री दूबे द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि योजनाओं व पोक्सो अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई व बीजपुर थाने से महिला आरक्षी एंटी रोमियो स्क्वॉड की कात्यानी सिंह द्वारा समस्त हेल्पलाइन नम्बरों 112,1090,1098, 1930 के बारे में भी बताया गया।इस दौरान कार्यक्रम में थाने से अमिताभ चंद्र,विद्यालय के प्रधानाध्यापक ताड़क नाथ दूबे, अध्यापक संदीप राय, छविन्दर पूरी व अध्यापिका सुमित्रा गुप्ता, रिंकू यादव समेत विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.