छात्राओं ने अत्याचार व अन्याय के खिलाफ निकाली रैली

Spread the love

सोनभद्र। विन्ध्य कन्या महाविद्यालय राबर्ट्सगंज में कोलकाता आरजी कर मेडिकल कालेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दरिंदगी से दुष्कर्म और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या करने के विरोध में महाविद्यालय की छात्राओं एवं प्रवक्ताओं द्वारा विन्ध्य कन्या महाविद्यालय परिसर से उरमौरा तक लगभग 500 छात्राओं ने हाथ में तख्ती लिये हुए हमें न्याय चाहिए की नारे के साथ पैदल मार्च किया। कार्यक्रम समापन के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह ने कहा की रैली का मुख्य उद्देश्य भारत वर्ष में हो रहे महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार के विरूद्ध सरकार और शासन को जगाना है।

उन्होने कहा कि जिस प्रदेश की मुख्यमंत्री महिला हो उस प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार हो यह समझ से परे है। इतने दिन बीत जाने के पश्चात् प्रशिक्षु डाक्टर का आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया है। इतना जघन्य अपराध करने के बाद अपराधी अगर बच जाता है तो उसमे बहुत हद तक सरकार भी दोषी है। महाविद्यालय की छात्रायें यह मांग करती है कि उस दरिंदे को ऐसी सजा मिले जो अन्य अपराधियों के लिए एक नजीर हो। जिस देश में नारियों की पूजा होती है उस देश में पैसे अपराध करने वाले अपराधी किसी भी प्रकार से क्षमा के योग्य नहीं है। हत्यारों का मुकदमा फास्टट्रैक कोर्ट में लगाकर जल्द से जल्द सुनवाई हो और दरिन्दे को फांसी की सजा हो। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार व छात्रायें प्रशिक्षु डाक्टर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उस प्रशिक्षु डाक्टर के परिवार के साथ महाविद्यालय परिवार की पूरी संवेदना है। ईश्वर परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। महाविद्यालय के मुख्य ट्रस्टी डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० कैलाश नाथ, डॉ० मालती शुक्ला, डॉ० अरूणेन्द्र संदल, डॉ० अनुग्रह सिंह, पंकज सिंह, अनीश, मनीष, कीर्ति तथा शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.