बरहनी महाविद्यालय में छात्राओं को मिला टैब खिले चेहरे

Spread the love

 चंदौली। मां मंशा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य सुनील सिंह के नेतृत्व में निःशुल्क टैब वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एम ए तृतीय सेमेस्टर की साठ छात्राओं को टैब वितरित किया गया।कार्यक्रम मे आए अतिथियों के हाथो टैब पाकर छात्राएं काफी प्रफुल्लित रहीं।

शासन स्तर से  छात्र,छात्राओं को बेहतर शिक्षा,तकनीकी रुप से सक्षम बनाने के लिए टैबलेट वितरण किया जा रहा है।शुक्रवार को मां मंशा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्र , छात्राओं को टैब वितरण किया गया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इंदल सिंह, मृत्युंजय सिंह, दीपु,भगवती तिवारी,आशीष सिंह के हाथो टैब पाकर एम ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आकांक्षा, प्रीती, प्रियंका, निधि, पूजा, रचना सहित अन्य सब छात्रायें गदगद थी।इंदल सिंह ने कहा कि शासन स्तर से छात्राओं को प्रोत्साहित करने,तकनीकी रुप से सक्षम बनाने के लिए टैब वितरण किया जाना काबिले तारीफ है।मृत्युंजय सिंह दीपु ने छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए भविष्य मे बेहतर करने की नसीहत दिया।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक सुनील सिंह ने आभार व्यक्त किया।इस मौके पर प्राचार्य ड़ा0 समर बहादुर सिंह, रविन्द्र तिवारी, धीरेन्द्र सिंह, इंदु प्रकाश पांडे, डा0 अशोक वर्मा, अरुण, श्वेता,रेखा,अनामिका,नेहा,रिंकी,सुमन, अमृता, सपना, आकृति,काजल आदि रहे।अध्यक्षता प्रबंधक सुनील सिंह व संचालन डा0 अशोक वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.