एनटीपीसी दादरी में बालिका सशक्तिकरण मिशन

Spread the love

बच्चों के सपनों को उड़ान देने का अभियान

गाजियाबाद, एनटीपीसी दादरी में दिनांक 23 मई से 19 जून चल रहे बालिका सशक्तिकरण मिशन कार्याशाला में बालिकाएं सभी गतिविधियों में ही बड़ी रुचि से भाग ले रही हैं। इन लोगों ने ग्रूमिंग के दौरान काफी सीख हासिल कर रही है। कार्यक्रम में बच्चों को योग तथा आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे है। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भी बालिकाओं ने स्वच्छता के संदेशों को अपनी चित्रकला के माध्यम से  दर्शाया एवं स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने का प्रण लिया। एनटीपीसी सीआईएसएफ यूनिट ने बालिकाओं के लिए धरेलू उपकरणों में लगी आग बुझाने के बारे में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया और बच्चों को इसके बारे में उचित जानकारी दी और आग से बचने के उपाय बताए। 
इस कार्यशाला में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे आर्ट क्लास, स्वच्छता, योग, स्वास्थ्य, कंम्यूटर शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बढ-चढकर हिस्सा ले रही हैं और उन्हें खूब आनंद आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.