प्रयागराज।[मनोज पांडेय] मेजा ऊर्जा निगम में आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान (जेम)-2023 के महीने भर की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का समापन दिनांक 15 जून, 2023 को एक रंगारंग समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) रीता बहुगुणा जोशी, माननीय सांसद, प्रयागराज सम्मिलित हुईं। इस अवसर पर अपने संदेश में डॉ. जोशी ने बालिकाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को रेखांकित किया। उन्होंने नैगम सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में एनटीपीसी के प्रयासों की सराहना की तथा महिलाओं, बच्चों और समाज के अन्य वंचित वर्गों के विकास के लिए काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
केदार रंजन पाण्डु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमयूएनपीएल ने समारोह हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए सांसद महोदया के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने मेजा परियोजना के परिक्षेत्र में रहने वाले लोगों के सामाजिक कल्याण के प्रति कार्य करते रहने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर ग्राम मई कलां में 6 नग सौर-ऊर्जा संचालित लघु जल प्रणालियों का लोकार्पण डॉ. जोशी द्वारा किया गया, जिससे 150 से अधिक ग्रामीण परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने गांव इसौटा में बिटुमिनस सड़क के निर्माण की नींव भी रखी और महिला स्वयं सहायता समूह “धृति” के गठन में भाग लिया। यह समूह मूंज हस्तशिल्प और जूट-बैग बनाने के माध्यम से युवा महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर पैदा करने की दिशा में काम करेगी। कार्यक्रम में ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी, महिला क्लब अपराजिता महिला समाज की उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी, परियोजना प्रभावित गांवों के ग्राम प्रधान तथा अन्य प्रबुध्ध जन एवं कार्यशाला प्रतिभागियों के अभिभावक भी शामिल हुए।