गाजियाबाद। एनटीपीसी फरीदाबाद में चार सप्ताह से चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान का 28 जून 2023 को, भव्य समापन समारोह परिसर के डा. बी.आर. आंबेडकर भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के.एन. रेड्डी, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी फरीदाबाद) और मिलन कुमार, विशिष्ट अतिथि, सीजीएम (मानव संसाधन), एन.आर.एच.क्यू, की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। समारोह में हरियाणवी और पंजाबी लोक, नुक्कड़ नाटक और योग प्रदर्शन का एक रंगीन प्रदर्शन हुआ साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। के.एन. रेड्डी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा “यह एनटीपीसी फरीदाबाद स्टेशन का पहला जेम कार्यक्रम था और इसे सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी प्रतिभागियों और एनटीपीसी फरीदाबाद की टीम को बधाई देना चाहता हूँ।” मिलन कुमार ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम के तहत हासिल किए गए कौशल को अपने जीवन में उपयोग करने और अपने संबंधित गांवों और स्कूलों की अन्य बालिकाओं को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा “एनटीपीसी हमेशा से बालिकाओं के सम्पूर्ण विकास को सुनिश्चित करने के लिए सदैव तैयार है। हमारा मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के सपनों को प्रोत्साहित करना और उनका संरक्षण करना है।”
कार्यक्रम में अद्क्ष्या सुकृति महिला संघ श्रीमती श्रीवाणी रेड्डी, श्रीमती संजीता कुमार, एजीएम (ओ&एम) वी.के. शर्मा, एजीएम (मानव संसाधन) प्रवीण गर्ग एवं अन्य अध्यक्ष उपस्थित थे। एक माह तक चलने वाले इस आवासीय कार्यक्रम में, छात्राओं के लिए प्रारम्भिक शिक्षा, संचार कौशल, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, योग एवं क्रीडा से संबंधित विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित की गयी साथ ही सामाजिक समानता और सशक्तिकरण के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया गया।