सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन,2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80-राबर्ट्सगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पर्वेक्षण हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जी0 जया लक्ष्मी ने आज भ्रमणशील रहकर विधान सभा घोरावल व राबर्ट्सगंज के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण की,
इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने विधान सभा घोरावल के प्राथमिक विद्यालय मुसही बूथ संख्या-432, 433, विधान सभा राबर्ट्सगंज के जय ज्योति इण्टर मीडिएट कालेज चुर्क के बूथ संख्या-47, 48, 49, 50, विधान सभा घोरावल के कम्पोजिट विद्यालय रौंप बूथ संख्या-433, 435, विधान सभा राबर्ट्सगंज के राजा शारदा महेश इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज के बूथ संख्या-17 से 22, आदर्श इण्टर मीडिएट कालेज राबर्ट्सगंज के बूथों व राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज के बूथ संख्या-30 से 35 तक का औचक निरीक्षण की।
निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव से जानकारी प्राप्त की और कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्मिकों हेतु सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, निर्वाचन प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न करायी जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार, तहसीलदार राबर्ट्सगंज सुशील कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, लाईजनिंग आफिसर सरिता सिंह, साधना मिश्रा उपस्थित रहीं।