उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कार्य-प्रगति की समीक्षा की

Spread the love

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा और रेलगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन की समीक्षा

 समयपालनबद्धता पर बल

नई दिल्ली/ उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने आज नई दिल्ली स्थित बड़ौदा हाउस में उत्‍तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों और मण्‍डल रेल प्रबंधकों के साथ उत्‍तर रेलवे की कार्य-प्रगति की समीक्षा की । समीक्षा बैठक में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों को प्राथमिकता और मानसून के दौरान रेलगाड़ियों का सुगम परिचालन सुनिश्चित करने जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की गई। श्री चौधुरी ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों को बढ़ाने के लिए और अधिक सुरक्षा बल के जवानों को तैनात करने और यात्रियों व रेल संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने व सतर्क रहने के निर्देश दिए। 

महाप्रबंधक ने कहा कि उत्तर रेलवे यात्रियों की बढ़ती हुई आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने विभागों को संरक्षा प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारियों के लिए निरंतर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने और मानवीय त्रुटियों को न्यूनतम करने के लिए प्रणाली के काम-काज से अवगत कराने का परामर्श दिया। उन्होंने सिग्नल प्रणाली के सही व सुचारु रुप से काम करने के लिए सभी मण्डलों को आवश्यक निवारक उपाय करने के निर्देश दिए। श्री चौधुरी ने संरक्षा से संबंधित कार्यों और उत्पादों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के निर्माण के दौरान के कच्चे माल की गुणवत्ता नियंत्रण पर बल दिया। उन्होंने मण्डलों से सुगम रेल परिचालन के लिए संरक्षा बढ़ाने हेतु संरक्षा ऑडिट आयोजित करने के निर्देश दिए।

श्री चौधुरी ने आम जनता से अपील की, कि रेलवे लाइनों के किनारे पतंग ना उड़ाये क्योंकि इससे जान का जोखिम होने के साथ ही रेल परिचालन भी बाधित हो सकता है। उत्‍तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.