गावों में लगा गंदगी का अम्बार सफाई कर्मी लापता 

Spread the love

चहनिया, चन्दौली। क्षेत्र के ग्रामसभा लक्षमनगढ़ में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक  विद्यालय परिसर तथा गॉव की सड़को की दोनो पटरियों पर उगे झाड़ झंखाड़ से जहरीले जीव जन्तुओ की भरमार से लोगो का आवागमन दुभर हो गया है। ग्रामीणो का आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय के ईर्द गिर्द कूड़ा करकट व गंदगी का साम्राज्य छाया हुआ है। मार्ग पर गंदगी तथ मंदिर के आस-पास कूड़ा करकट का ढ़ेर गॉवों में गंदगी से पटी नालियों अपनी दशा बया कर रहही है परन्तु साफ सफाई से सफाई कर्मी मुॅह मोड़ लिये है। ग्रामीणो का यह भी कहना है कि सफाई कर्मी कब आते है और कब कहॉ क्या करते है। यह किसी को पता नही चल पाता है। जिससे गॉवें में साफ-सफाई बाधित हो चली है। ग्रामीणों में संबधित विभाग से उक्त गॉव में यथाशीघ्र साफ-सफाई कराये जाने की मांग किया है। यही दशा विकास खण्ड के सभी गावों में देखने को मिल सकती है। लेकिन विभागीय अधिकारी व कर्मचारी चुप्पी साधे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.