सोनभद्र, सिंगरौली। डांडिया और गरबा भारत के परंपरागत नृत्य हैं, जो विशेषकर नवरात्रि के दौरान किए जाते हैं। दोनों ही धार्मिक महत्व रखते हैं। ऐसे में नवरात्रि के मौके पर वीवा क्लब द्वारा वीवा परिसर मे गरबा नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूरा वीवा परिसर जगमगाती रोशनी और सभी रंगों के दुपट्टों से जगमगाता दिखा। यह पंडाल खास तौर से गरबा ओर डँड़िया के लिए बनाया गया था जिसमें कई टीमों नें भाग लिया,जो बेहतरीन पारंपरिक परिधानों में सजे हुए थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, उपाध्यक्षा (सुहासिनी संघ) श्रीमती सारिका चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (हरित रसायन) सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक ( क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान) श्री त्रिलोक सिंह, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) आशीष कुमार अग्रवाल, श्रीमती शालू अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक(ईएमडी) संदीप कोहली, महासचिव (सुहासिनी संघ) श्रीमती शिल्पा कोहली, अन्य गणमान्य अतिथि, सुहासिनी संघ की वरिष्ठ सदस्याओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस डांडिया उत्सव की शुरुआत सभी के द्वारा माँ देवी दुर्गा की पुजा अर्चना के साथ की गई। इसके बाद महिलाओं और बच्चियों के विभिन्न समूहों द्वारा लुभावनी डांडिया एवं गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया। एनटीपीसी विंध्याचल के लेडीज क्लब सुहासिनी संघ के सदस्यों ने भी अपनी शानदार डँड़िया प्रस्तुति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनकी प्रस्तुति से सभी उपस्थित लोग आनंदित हो उठे। इस भव्य आयोजन के लिए मुख्य अतिथि ने वीवा क्लब के महासचिव एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की।
इस अवसर पर महासचिव (वीवा) सौरव सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अपने कर्मचारियों को उनकी रोजमर्रा की दिनचर्या के कार्य शैली में संतुलन एवं प्रोत्साहित करने के लिए लजीज पकवानों की व्यवस्था भी की गई थी, जिसका सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया।