नौगढ़। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में बिहार से मथुरा के मठों में गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मंगलवार तड़के सुबह सेमरा कुसही के पास पुलिस ने पिकअप वैन से 85 किलो 220 ग्राम गांजा और 650 रुपये नकद बरामद किया। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पिकअप वैन पर अवैध गांजा लादकर बिहार से मथुरा जाने वाले हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कृपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर चकरघट्टा बॉर्डर के पास कहुअवा घाट पुल पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान शाहपुर-मगरही मार्ग से एक तेज रफ्तार पिकअप वैन आती दिखी। पुलिस ने जब वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक तेजी से नौगढ़ की ओर भागने लगा।
*फिल्मी अंदाज में किया पीछा*
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया और मलेवर मार्ग पर सेमरा कुसही पुलिया के पास घेराबंदी कर पिकअप वैन (DL1LAE 4794) को पकड़ लिया। गाड़ी में बैठे तीन तस्कर धान के खेतों में कूदकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए दो तस्करों को पकड़ लिया, जबकि एक तस्कर भागने में कामयाब हो गया। पिकअप वैन से तीन बोरियों में 30 बंडल गांजा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 85 किलो 220 ग्राम था। गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा और पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है।
*कई सालों से कर रहे थे तस्करी*
गिरफ्तार तस्करों की पहचान नागेंद्र कुमार (निवासी नगलारुंध, थाना हाथरस जंक्शन) और श्रवण कुमार (निवासी डूमरकोन, थाना अधौरा, जिला कैमूर, भभुआ बिहार) के रूप में हुई है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे कई सालों से बिहार के अधौरा इलाके से गांजा खरीदकर मथुरा के मठों में सप्लाई करते आ रहे थे। इसके अलावा वे गांजे के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर अन्य जगहों पर भी बेचते थे। तस्करी से होने वाली कमाई से वे अपने शौक पूरे करते थे। पुलिस ने फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर फरार तस्कर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, अभय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव, कांस्टेबल शुभम पांडेय और संदीप यादव शामिल थे। पुलिस की इस बड़ी कामयाबी पर जिले के अधिकारियों ने टीम की सराहना की है। पुलिस अब इस पूरे गिरोह के नेटवर्क की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि गांजे की सप्लाई के लिए कौन-कौन से और रास्तों का इस्तेमाल किया जाता था।
गांजा तस्करी पर कसा शिकंजा, चकरघट्टा थानाध्यक्ष पर गिरी गाज
नौगढ़: बिहार बॉर्डर से हो रही गांजा तस्करी को लेकर लंबे समय से चकरघट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे थे। लगातार निगरानी के बावजूद एक भी तस्कर की गिरफ्तारी न होने से मामला तूल पकड़ने लगा। लेकिन मंगलवार सुबह नौगढ़ पुलिस ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए चकरघट्टा बॉर्डर पर 10 लाख रुपये का गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इस सफलता के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई, और एसपी आदित्य लांग्हे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चकरघट्टा थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया।
पुलिस की इस कार्रवाई ने तस्करों के बीच हड़कंप मचा दिया है और विभाग के अंदर भी जवाबदेही तय करने का संदेश साफ कर दिया है।