प्रयागराज। पर्यावरण की सकारात्मक ऊर्जा और आस्था से भरे माहौल में, पर्व आयोजन समिति के सौजन्य से एनटीपीसी ऊंचाहार में गणेश चतुर्थी पूजन का आरंभ हुआ। इस पावन अवसर पर परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा और प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रतिमा की स्थापना की।
पूजा के दौरान पारंपरिक मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा विधान से भगवान गणेश का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और गणेश जी की आरती में शामिल होकर अपने जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की कामना की। पर्व समिति के अध्यक्ष अनुराग गौराहा ने सपत्नीक भगवान गणपति की वैदिक पूजा संपन्न की। इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि एनटीपीसी ऊंचाहार हमेशा से ही सामुदायिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता रहा है, और यह गणेश चतुर्थी महोत्सव उसी भावना का प्रतीक है।
आयोजन समिति के मुख्य सचिव चन्द्रजीत सिंह ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक गणेश महोत्सव के तहत विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि गणेशोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी, जिनमें दैवीय वेशभूषा, पेंटिंग, रंगोली व वाद्यय यंत्र के साथ भजन गायन आदि सम्मिलित है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि प्रकाश अग्रवाल, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधु सिंह, अपर महाप्रबंधक (एनटीपीसी सेफ्टी एकेडमी) हरलीन सचदेवा, पर्व आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी सत्यवान गुप्ता, के.के. सिंह, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ सदस्याएं व बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।