गांधी जी के सन्देश पूरी दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक: वल्लभाचार्य पाण्डेय 

Spread the love

गांधी शहादत दिवस पर गांधी सन्देश पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया 
लक्ष्मी शंकर इंटर कालेज में आशा ट्रस्ट द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी का किया गया आयोजन 

संविधान आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 300 बच्चे हुए शामिल 

चौबेपुर, वाराणसी / गांधी जी की शहादत के पचहत्तर वें वर्ष पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में राजवारी गाँव में लक्ष्मी शंकर इंटर कॉलेज परिसर में गांधी सन्देश पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में गांधी जी के जीवन के विभिन्न आयामों एवं उनके संदेशों को बच्चों और युवाओं तक पहुँचाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि गांधीजी के  संदेश से हमे सदैव प्रेरणा मिलती है, उनके संदेशों को बच्चों को जीवन में अपनाना चाहिए. उनके विचार आज भी दुनिया भर के लिए प्रासंगिक हैं,  इन्हें नयी पीढ़ी तक पहुँचाने की जरूरत है .

इसके साथ ही विद्यालय में संविधान आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें लगभग 300 बच्चे सम्मिलित रहे.कार्यक्रम के आयोजन में प्रदीप सिंह, सूरज पाण्डेय, ब्रिजेश कुमार, सौरभ, अनीता देवी, मनोज यादव, रमेश प्रसाद सहित विद्यालय के शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.