वाराणसी/ ग्राम बनकट मंगलपुर (विकास खण्ड, काशी विद्यापीठ) वाराणसी में वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक श्री अमरनाथ भाई ( पूर्व अध्यक्ष सर्व सेवा संघ ) की राजस्थान सरकार द्वारा गांधी जयंती पर सम्मान के बाद वाराणसी स्थित अपने गृहग्राम वापसी पर सादगीपूर्ण स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ।
श्री अमरनाथ भाई ग्राम बनकट पोस्ट मंगलपुर (विकास खण्ड, काशी विद्यापीठ) वाराणसी के निवासी हैं। गांधी विनोवा जयप्रकाश जी के विचार ही आपका जीवन है । आप सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। वृद्धावस्था में तमाम शारीरिक व्याधियों के बावजूद आज भी समाज की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं।
ज्ञातव्य है कि 2 अक्टूबर 2022 को राजस्थान सरकार ने पांच गांधी विचारकों को सद्भावना सम्मान से सम्मानित किया गया है । इसमें अमरनाथ भाई जी का नाम भी शामिल रहा है। आज 4 अक्टूबर 2022 को अपने घर ग्राम बनकट में पँहुचने पर उनके अभिनंदन स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
गांव में स्थित ‘ बा बापू पाठशाला ‘ के बच्चों ने कहा कि हम लोग भी दादा जी आशिर्वाद लेकर उनके मार्ग पर चलने की पूरी कोशिश करेंगे । पाठशाला में भी अमरनाथ भाई जी बच्चो को स्वस्थ शिक्षित स्वस्थ समाज की जानकारी देते रहतें हैं । बच्चो ने उनको प्रेम की माला पहनाकर उनका सम्मान कर आशिर्वाद लिया।
उक्त आयोजन के दौरान उनकी बहु तनूजा सामाजिक भी कार्यकर्त्री हैं। पौत्री मैत्री ,यशी , कुहू बेटे अखिलेश जी, एवम मीरा भी शामिल रहे ।
पाठशाला और ग्राम बनकट के लिए यह समय आनंदित एवम गरिमायुक्त खुशियों से भरने वाला रहा। साझा संस्कृति मंच और अन्य गाँधीवादी संगठनों ने श्री अमर नाथ भाई जी को स्वस्थ और दीर्घायु रखने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्हें सम्मानित होने पर भी बधाइयाँ दीं|