*पूरे हर्षोल्लास के साथ जनपद में मनाई जाए गांधी जयंती : अपर जिलाधिकारी*
चंदौली/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाए जाने संबंधित बैठक अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को पूरे हर्षोल्लास के साथ जनपद में गांधी जयंती मनाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालयों एवं संस्थानों में राष्ट्रपिता के चित्र का अनावरण माल्यार्पण एवं गांधी जी के जीवन संघर्ष उनके देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्य सामाजिक संदर्भ व विकास कार्यों पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाए।
अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर पालिका परिषद में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालयों एवं कॉलेज में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक,बेसिक शिक्षा अधिकारी,क्रीड़ा अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।