सोनभद्र।भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में स्थित वनिता समाज द्वारा संचालित टाइनी टोट्स स्कूल में बीते 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को स्वच्छता, सत्य मार्ग, अहिंसा की भूमिका को बताते हुए यह कामना किया की यह महान पर्व सभी के जीवन और कर्म क्षेत्र में सदैव सत्य, अहिंसा, शांति, स्वच्छता, एवं सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करता रहे।
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी सिंगरौली में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी आयोजित किये गए, जिसके तहत बीते 1 अक्टूबर 2024 को स्थानीय वनिता भवन शक्तिनगर में वनिता समाज की सदस्याओं व आस पास की महिलाओं के लिए घरेलू कचरा प्रबंधन हेतु एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें एनटीपीसी सिंगरौली के मानव संसाधन विभाग के शाश्वत मिश्र व अनुग्रह मिश्र ने सभी उपस्थित महिला शक्ति को घरेलू कचरा प्रबंधन हेतु कई जरूरतमंद जानकारी व सुझाव साझा किए।
एनटीपीसी सिंगरौली में स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा के अवसर पर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख द्वारा सभी कर्मचारीगणों को स्वच्छता अपनाने हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में सभी कर्मचारीगणों एवं टाउनशिप के नागरिकों द्वारा 2 घंटे के श्रमदान कर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई भी की गई।
इस अवसर पर अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण, डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक, चिकित्सा सेवाएं, जोसफ़ बास्टियन, महाप्रबंधक – मेंटेनेंस एवं ऐश डाइक प्रबंधन, पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, शक्तिनगर, वनिता समाज की अन्य सदस्याएँ, एनटीपीसी के सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण, संविदा कर्मी आदि उपस्थित रहे।