ईसीएल में 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती मनाई गई

Spread the love

 कोलकात्ता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी उद्यान, ईसीएल मुख्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें निदेशक (तकनीकी)  जे.पी. गुप्ता और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा यूनियन पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किए और उनके सिद्धांतों तथा स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया । 

इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) द्वारा होम डेवेलोप्ड ‘कोल जल विद डिस्पेंसर यूनिट’ का भी उद्घाटन किया गया। महाप्रबंधक (सिविल)  अभय कुमार  ने जानकारी दी कि “कोल जल” ईसीएल द्वारा अपने स्वयं के आरओ संयंत्र में उत्पादित शुद्ध पेय जल है। “जार के साथ जल डिस्पेंसर यूनिट” की अवधारणा और विकास टीम सिविल विभाग, ईसीएल द्वारा किया गया है जिसके माध्यम से ईसीएल के विभिन्न विभागों और कार्यालयों को स्वच्छ और पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। 

इसके साथ ही केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता  के  लिए विशेष अभियान 2.0 को भी आज दिनांक 2 अक्टूबर से  ईसीएल में शुरू किया गया।  यह विशेष अभियान 2 अक्टूबर, 2022 से 31, अक्टूबर, 2022 तक चलेगा । इस अवसर पर महाप्रबंधक (सिविल)  अभय कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा) शैलेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक (कल्याण एवं सीएसआर)  बी.के. झा, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) श्री अर्पण घोष, मुख्य प्रबन्धक (खनन) श्री पी.के. सिंह के अलावा विभिन्न विभागों  अधिकारी, कर्मचारी और ट्रेड यूनियन नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.