गंपा ब्रह्माजी राव ने एनटीपीसी दादरी के स्टेशन प्रमुख के रुप में पदभार ग्रहण किया

Spread the love

गाजियाबाद। गंपा ब्रह्माजी राव ने एनटीपीसी दादरी के स्टेशन प्रमुख के रुप में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदभार 23 नवंबर, 2022 को ग्रहण किया। मुख्य महाप्रबंधक के रुप में पदभार ग्रहण करने से पूर्व  राव, एनटीपीसी खरगोन में मुख्य महाप्रबंधक (ओएंडएम) के पद पर कार्यरत थे।

 राव ने एनआईटी कुरूक्षेत्र से वर्ष 1987 में बीएससी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) करने के उपरांत वर्ष 1987 में ही कार्यपालक प्रशिक्षु के रुप में एनटीपीसी में कार्य प्रारंभ किया। विद्युत क्षेत्र में गहन अनुभव के साथ श्री राव ने एनटीपीसी के रिहंद, विंध्याचल, दादरी, सिम्हाद्री, कुडगी, पुदीमाड़का तथा खरगोन स्टेशनों के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री राव को विभिन्न विद्युत संयंत्रों के विद्युत उत्पादन में 35 वर्षो का महत्वपूर्ण अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.