बबुरी, चन्दौली। कस्बे के कम्पोजिट स्कूल के चारदीवारी के बाहर ग्राम प्रधान द्वारा कक्षा की खिड़की से सटाकर सार्वजनिक मूत्रालय बनाए जाने पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विरोध दर्ज कराते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया । शिक्षकों ने मांग किया कि निर्माणाधीन मूत्रालय को कक्षा कक्ष की खिड़की से दूर बनाई जाए ताकि बच्चे भविष्य में संक्रामक बीमारियों से बच सकें ।
जानकारी के अनुसार बबुरी कस्बे के कंपोजिट स्कूल की चारदीवारी के बाहर ग्राम पंचायत द्वारा एक सार्वजनिक मूत्रालय का निर्माण कराया जा रहा है जो कक्षा कक्ष की खिड़की के काफी नजदीक है । भविष्य में होने वाली गंदगी और दुर्गंध को लेकर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने इसके निर्माण को रोकने की गुहार लगाते हुए ग्राम प्रधान से कक्ष की खिड़की से दूर मूत्रालय निर्माण कराने की बात कही । इस संबंध में शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय के एक कक्षा की खिड़की से सटा हुआ मूत्रालय बनवाया जा रहा है । जिससे बच्चों में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी रहेगी ।
हम लोगों ने ग्राम प्रधान से यह मांग की थी कि निर्माणाधीन मूत्रालय खिड़की से थोड़ी दूर बनाया जाए लेकिन ग्राम प्रधान ने अनदेखा करते हुए मूत्रालय का निर्माण खिड़की के काफी नजदीक करा दिया है । हम शिक्षक गण यह मांग करते हैं कि यूरिनल का निर्माण खिड़की से दूर किया जाए ताकि बच्चे संक्रामक रोगों से बच सकें । इस मौके पर शशिबाला, कुसुमलता मौर्य, संगीता सिंह,अरविंद कुमार सिंह, निधि वर्मा, सत्य प्रकाश, गायत्री यादव, आभा मौर्य, चेतना श्रीवास्तव, पूनम केशरी, मंजूलता मौर्य आदि मौजूद रहे।