विकास खण्ड के सभी विद्यालयों मे बड़े धूमधाम से मनाया गया आजादी का 75 वाँ अमृत महोसव*
धानापुर / अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वाहन पर सोमवार को पूरे देश के लगभग 100000 विद्यालयों,डिग्री कॉलेजों,विश्व विद्यालयों में आजादी का अमृत महोसव मनाया गया उसी क्रम में विकास खण्ड धानापुर के 150 परिषदीय विद्यालयों में बड़े धूम धाम से आजादी का 75 वाँ अमृत महोत्सव मनाया गया।कम्पोजिट विद्यालय कुसुम्ही के प्रांगण में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान ने अमृत महोसव कार्यक्रम मनाते हुए कहा कि भारत के महान सपूतों द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु वर्षों तक चलाए गए आंदोलन व वीर युवाओं द्वारा दी गई आहुतियों के बाद 15 अगस्त 1947 के दिन स्वतंत्रता के सूरज का उदय हुआ। उस दिन से आज तक हम देशवासियों द्वारा प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता का उत्सव मना कर उन सभी वीर रणबाकुरों का सम्मान किया जाता है। कहा कि इस 15 अगस्त 2022 को हम स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। अतः इस बार स्वतंत्रता का पर्व विशेष है। यह स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव है
बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गगनभेदी नारों के साथ प्रभातफेरी से शुरू होकर, भारत माता का चित्र-पूजन व देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम के साथ अंत मे राष्ट्रगान गा कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता आन्दोलन के स्थानीय गुमनाम वीरों की गाथाओं को जन-जन तक पहुँचाना है जिससे पूरे भारत मे देशभक्ति की भावना का प्रसार हो सके। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह,अजीत सिंह,नूर अख्तर अली,संजय यादव,संजय सुमन,मिथिलेश कुमार,मुकेश साहू,संतोष सिंह,जयशंकर प्रसाद,नीतू यादव,मीता कुमारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।