कपड़ा बैंक द्वारा धरना/प्रदर्शनकारियों में निःशुल्क गर्म कपड़ों का वितरण किया गया

Spread the love

बाराबंकी। कपड़ा बैंक द्वारा गन्ना कार्यालय-परिसर में कई दिनों से धरना बैठे लोगों के बीच धरना स्थल पर ही निःशुल्क गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।

       रविवार को मकर संक्रांति के दिन ठण्ड से ठिठुर रहे जरूरतमन्द लोगों को निःशुल्क गर्म कपड़ा प्रदान करने की मुहिम के तहत कपड़ा बैंक प्रभारी गुलज़ार बानो के साथ धर्मेन्द्र कुमार पटेल तथा सदानंद वर्मा द्वारा गन्ना कार्यालय पहुँचकर धरना/प्रदर्शनकारियों में निःशुल्क गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस मौके पर सुनील कुमार वर्मा, एड हरिनंदन सिंह गौतम, चन्द्र प्रकाश वर्मा ग्रीन गैंग समन्वयक बंकी अब्दुल खालिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। रविवार को कपड़ा बैंक में संग्रहीत पुराने व गर्म कपड़े अपनी कार में रखकर आँखें फाउंडेशन अध्यक्ष सदानन्द वर्मा द्वारा नगर के कई स्थलों पर ठिठुर रहे लोगों को खोज-खोजकर उनकी जरूरत के हिसाब से कपड़े प्रदान किये गए।

कई रिक्शा चालकों ने भी अपने बच्चों व परिजनों के लिए कपड़े प्राप्त किये। इससे पूर्व वन विभाग के कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक अजय वर्मा, साईं पीजी कालेज की प्रवक्ता डॉ कंचन श्रीवास्तव, लखपेड़ाबाग निवासी चमन सिंह पटेल, पुलिस विभाग सेवा निवृत्त उपनिरीक्षक छोटेलाल सरोज, बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़ी नीलम सिंह, केशरी नंदन अस्पताल के डा. सुहैल, पटेल महिला महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. पूनम, दशहरा बाग निवासी पंजाबी दादा बीरुराम सहित अनेक लोगों ने कपड़ा बैंक को अपने घरों से पुराने गर्म कपड़े प्रदान किये। पुराने कपड़े प्रदान करने वालों के प्रति आभार देते हुए कपड़ा बैंक संस्थापक प्रदीप सारंग ने कहा कि हमारे लिए अनुपयोगी हो चुके कपड़े किसी जरूरत मंद के लिए अत्यंत सुखदायी होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.