फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन की योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है- “दयालु

Spread the love

टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण समारोह
  वाराणसी। उत्तर प्रदेश की आयुष मंत्री, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन की योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है।उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे शिक्षा के  डिजिटलीकरण के उद्देश्य से यह योजना बनाई गई थी, ताकि कोई भी छात्र टैबलेट एवं स्मार्टफोन के अभाव में शिक्षा से वंचित नही रहे। उत्तर प्रदेश की आयुष मंत्री, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र “दयालु” शनिवार को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रथम चरण में बीएएमएस अंतिम वर्ष के 38 छात्रों को स्मार्टफोन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के डिजिटलीकरण करने के उद्देश्य से शासन द्वारा यह योजना बनाई गई कि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहने पाये और छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट व स्मार्टफोन योगी सरकार द्वारा मुहैया कराया जा रहा है।इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का भी आभार जताया। मंत्री का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर नीलम गुप्ता ने किया और सभी शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और सम्मान किया। इस मौके पर मंत्री ने डॉ0 मनोहर राम की पुस्तक का विमोचन किया और डॉ अजय कुमार ने अपनी पुस्तकें उन्हें भेट की। इस अवसर पर डॉ0के0के0द्विवेदी, डॉ0पी0एल0 संखुआ और डॉ0प्रकाश राज सिंह सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.