एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में लगेगा निःशुल्क हृदय एवं किडनी चिकित्सा शिविर

Spread the love

सोनभद्र ।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरु शताब्दी चिकित्सालय में 23 दिसंबर 2022 को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक स्थानीय ग्रामीणजनों के लिए निःशुल्क हृदय एवं किडनी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस शिविर में देश के जाने माने यशोदा हास्पिटल,सिकंदराबाद के विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क उपचार एवं सलाह दी जायेगी।

शिविर का आयोजन निगमित सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) के तहत किया जा रहा है । इसमें उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के कमरा नंबर 21 में पंजीकरण चल रहा है । पंजीकरण की अंतिम तिथि दिनांक 22 दिसंबर 2022 है ।
शिविर के उपरांत चिकित्सकों की सलाह के अनुरूप मरीजों का इलाज नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के चिकित्सकों की देख रेख में किया जाएगा और आवश्यकतानुसार अन्य मदद भी की जायेँगी । इसके पूर्व में भी एनएससी में निःशुल्क अस्थि रोग शिविर का आयोजन किया जाया था जिसमें स्थानीय मरीजों के घुटनों व कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया था ।

गौरतलब है कि नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सिंगरौली परिक्षेत्र में आम जनमानस तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है । नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में कर्मियों के अलावा आस-पास के लोगों को ओपीडी, चिकित्सीय परीक्षण व गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलती है |इसके साथ ही समय समय पर अस्थि , हृदय रोग, किडनी, मधुमेय, श्वास  संबंधी रोगों के शिविर लगाकर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कारवाई जाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.