जरहर पंचायत के चकचोइयां में आंखों की जांच कर दी गई मेडिसिन
नौगढ़/ चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्रामीण विकास ट्रस्ट चंदौली के तत्वावधान में मंगलवार को जरहर पंचायत के चकचोइयां में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 110 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को आई ड्रॉप्स और दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में डॉ. प्यारे लाल ने ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क मेडिसिन और आई ड्रॉप दिया।
इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने कई मरीजों का परीक्षण के बाद बताया कि जिन लोगों का मोतियाबिंद पूरी तरह से पक चुका है उनके जल्द ही ऑपरेशन के बाद उन्हें चश्मा प्रदान किया जाएगा। ग्रामीण विकास ट्रस्ट के कोऑर्डिनेटर विकास श्रीवास्तव ने गांव- गिरांव को बताया कि नौगढ़ इलाके में गांव -गांव कैंप लगाकर नेत्र परीक्षण के बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अभय कुमार, सौरभ अनिल सत्यम टॉपिक नेहा शिवानी समेत अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने मरीजों की जांच और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने इस शिविर की सराहना की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल नेबताया कि ग्रामीण विकास ट्रस्ट चंदौली की ओर से इस तरह के शिविरों का आयोजन नौगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांव में किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।